ग्राम टूड़ा में कृषक महिलाओं को क्षमता विकास पर प्रषिक्षण

पन्ना 01 जनवरी 18/डाॅं. बी. एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅं आर.के जायसवाल वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना एवं श्री राम रिछारिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम के अन्तर्गत विगत दिवस ग्राम टूड़ा, वि.ख. शाहनगर में एक दिवसीय क्षमता विकास पर समूह की कृषक महिलाओ को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में डाॅ. बी. एस. किरार ने बचत समूह की महिला सदस्यो को कृषि से जुडे़ व्यवसायो पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि महिलाओं को स्थानीय स्तर पर कृषको द्वारा पैदा की जा रही फसलों/सब्जियों के मूल्य संवर्धन पर कार्य किये जाये। क्षेत्र में दलहनी फसलो का अधिक उत्पादन होने पर एक छोटी दाल मील लगायी जाये और मसाले वाली फसलोें (धनियाॅ, मिर्च, हल्दी) का अच्छा क्षेत्रफल एवं उत्पादन होने पर लघु मसाला उद्योग लगाया जाये।


     इसी प्रकार से आवलाॅ एवं आम का अच्छा उत्पादन होने पर आंवला का मुरब्बा, कैण्डी, आचार, आवलाचूर्ण, सुपाड़ी, जूस आदि बना सकते है। आलू का उत्पादन अधिक होने पर आलू का चिप्स एवं पापड़ बनाकर व्यवसाय कर सकते है। इसके अलावा पलास के पŸाो से दोना पत्तल बनाने की मषीन लगाकर घर में ही अच्छा व्यवसाय कर सकते है। धान की सुगंधित किस्में समूह में पैदा करता था एक छोटी धान मील लगाकर चावल बनाकर उन्हे अच्छी प्रिन्टेड बोरी में भरकर कालोनी एवं बजारो में बिक्री कर सकते है। प्रषिक्षण के दौरान डाॅ. आर. के. जायसवाल ने सलाह दिया कि महिलायें समूह के माध्यम से टमाटर से केचप एवं साँस तथा अमरूद से जेली, पलास के पेड़ो पर लाख की खेती, मषरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन कर एक अच्छा एवं कम लागत मे व्यवसाय कर सकती है। इसके अलावा महिलाओं को अनाज भंण्डारण में बरती जाने वाली सावधानियाॅ पर विस्तार से जानकारी दी गयी और चना, मसूर, अरहर फसलो में कीट एवं रोगो के उचित प्रवंधन के बारे में तकनीकी सलाह दी गयी। श्री राम रिछारिया ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित कृषक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। साथ ही महिलाओं को शौचालय निर्माण एवं उनके उपयोग की सलाह दी गयी।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति