कलेक्टर ने की समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा नये वर्ष में और अधिक संवेदनशीलता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने का संकल्प लें-कलेक्टर

पन्ना 01 जनवरी 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई प्रकरणों में निराकरण की विभागवार समीक्षा करने के साथ अन्य समसामयिक प्रकरणों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न दिशानिर्देश दिए। नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ बैठक की शुरूआत करते हुए उन्होंने अधिकारियों से इस नये वर्ष मंे और अधिक संवेदनशीलता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की।

    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी स्वप्रेरणा से लोकहित में कार्य करें। फील्ड अधिकारी सप्ताहभर का शेड्यूल तैयार कर कार्यालय एवं फील्ड भ्रमण के दिन तथा समय निर्धारित कर लें। फील्ड पर सतत निगरानी रखते हुए योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। गत दिवस कलेक्टर द्वारा गुनौर जनपद के अन्तर्गत बालिका छात्रावास सिली गुनौर, बालक उत्कृष्ट छात्रावास एवं अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान छात्रावास परिसर में अधिकारियों के मोबाइल नम्बर दर्ज न होने एवं सभी पंजियां मौके पर न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। इस संबंध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी छात्रावासों में संबंधित अधिकारियों के मोबाइल नम्बर भी लिखे जाएं। आगामी निरीक्षणों के दौरान छात्रावास से संबंधित रजिस्टर मौके पर एवं अद्यतन न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।


    बैठक में स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शेष प्रकरणों में भी बैंक से स्वीकृति तथा ऋण एवं अनुदान वितरण शीघ्र पूर्ण कराएं। जिन हितग्राहियों को ऋण प्राप्त हो चुके हैं उनसे भी चर्चा करें। ऋण एवं अनुदान प्राप्ति के बाद भी हितग्राहियों को किसी तरह की समस्या आने पर उसका तत्काल निराकरण कराएं। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर सभी अधिकारियों को अपने फोटो तथा मोबाइल नम्बर अद्यतन करने के निर्देश दिए। मुनगा से सुपोषण अभियान पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले से कुपोषण मिटाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा यह अभियान महत्वपूर्ण है। सभी विभागांे के फील्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से जाएं एवं निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में शत प्रतिशत भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले से कुपोषण हटाने के अभियान में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने विकासखण्ड स्तरीय जनसुनवाई विधिवत एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा समाधान एक दिवस, आनन्द उत्सव, नलजल योजनाओं, दस्तक अभियान आदि के संबंध में भी समीक्षा की गयी। इस दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी महेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविज सर्जन डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना जे.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर अभिषेक सिंह ठाकुर, जिला कोषालय अधिकारी ओ.पी. गुप्ता, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स पुष्पेन्द्र तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति