जिला अस्पताल परिसर में शिशु झूला (पालना) स्थापित
पन्ना 01 जनवरी 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना ने बताया है कि जिला
चिकित्सालय परिसर पन्ना में पोषण पुर्नवास केन्द्र के पास शिशु झूला
(पालना) की सथापना की गयी है। जिसका शुभारंभ संभागीय उप संचालक महिला
सशक्तिकरण सागर संभा सागर द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा है कि आप
अनचाहे शिशु की परवरिस नही कर सकते तो उसे फेंके नही हमें दें। जिला
अस्पताल परिसर में स्थापित शिशु झूला (पालना) में बिना अपनी पहचान बताए
बच्चा छोड जाएं।
Comments
Post a Comment