प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक बीमा कराएं
पन्ना 05 जनवरी 18/उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी ने बताया है कि
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2017-18 में अऋणी कृषकों का फसल
बीमा अधिक से अधिक हो इसके लिए कलेक्टर द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी
राजस्व को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जो अपने अनुविभाग में 10 हजार
अऋणी कृषकों का फसल बीमा कराएंगे। उन्होंने बताया कि तहसीलदार, राजस्व
निरीक्षक, पटवारी तथा मैदानी कृषि विभाग के अधिकारियों को भी बीमा कराने का
दायित्व सौंपा गया है। रबी में फसल बीमा की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित
है इसके पूर्व दिए गए लक्ष्यों की पूर्ति कर ली जाए। फसल बीमा के लिए जिला
स्तर पर मसूर फसल का बीमा किया जाना है इसके लिए सभी कृषक पात्र होंगे।
अन्य गेंहू सिंचित, गेंहू असिंचित, चना एवं सरसों फसल के लिए पटवारी हल्का
निर्धारित है।
समाचार क्रमांक 49-49
समाचार क्रमांक 49-49
Comments
Post a Comment