मंत्री सुश्री मेहदेले के मुख्य आतिथ्य में भावांतर भुगतान आज
पन्ना 05 जनवरी 18/मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अन्तर्गत नवंबर माह
में अपनी उपज का मण्डी समितियों में विक्रय करने वाले किसान भाईयों को
भावांतर राशि का भुगतान किया जाना है। जिसका जिला स्तरीय कार्यक्रम सुश्री
कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल के मुख्य
आतिथ्य में कृषि उपज मण्डी समिति (गल्ला मंडी) पन्ना में दिनांक 6 जनवरी को
प्रातः 11.30 बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य
नागरिक एवं विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। जिला स्तरीय क्रियान्वयन
समिति मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना द्वारा जिले के गणमान्य नागरिकों,
जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बन्धुओं एवं किसान भाईयों से कार्यक्रम में अपनी
गरिमामयी उपस्थिति देने की अपील की गयी है।
समाचार क्रमांक 50-50
समाचार क्रमांक 50-50
Comments
Post a Comment