स्वरोजगार योजनाओं में अग्रणी जिले के नगरीय निकाय उल्लेखनीय लक्ष्यपूर्ति पर कमिश्नर ने दी बधाई
पन्ना 05 जनवरी 18/गत दिवस श्री आशुतोष अवस्थी कमिश्नर सागर संभाग द्वारा
संभाग के समस्त जिलों के शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारियों एवं
मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी। बैठक में
उन्होंने नगरीय निकायों में संचालित योजनाओं की जिलेवार समीक्षा की। इस
संबंध में जानकारी देते हुए एस.के. गुप्ता परियोजना अधिकारी शहरी विकास
अभिकरण पन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं स्वरोजगार
योजनान्तर्गत 31 दिसंबर 2017 तक की प्रगति की समीक्षा के दौरान पन्ना जिले
की प्रगति उल्लेखनीय पायी गयी। आर्थिक कल्याण योजना में जिले द्वारा 88
प्रतिशत एवं स्वरोजगार योजना में 90 प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति कर संभाग में
अग्रणी होने पर कमिश्नर सागर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पन्ना जिले की
पूरी टीम को बधाई दी है।
समाचार क्रमांक 51-51
समाचार क्रमांक 51-51
Comments
Post a Comment