फास्टर केयर योजना- बालक के भरण-पोषण के लिए श्री सियाराम को मिला योजना का लाभ
पन्ना 05 जनवरी 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना ने बताया है कि 18
वर्ष के कम उम्र के अनाथ, बेसहारा, निराश्रित बालकों के संरक्षण एवं पालन
पोषण देखरेख हेतु फास्टर केयर योजना संचालित है। पात्र बालकों के संरक्षक
परिवार को 2 हजार रूपये प्रतिमाह, प्रति हितग्राही की आर्थिक सहायता प्रदाय
की जाती है।
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में आवेदक नीरज बसोर पिता स्व. श्री मिठाई लाल बसोर द्वारा बालक निदेश एवं अरविंद के भरण-पोषण देखरेख हेतु आवेदन कलेक्टर को दिया था। प्रकरण जांच उपरांत पात्र पाए जाने पर बाल कल्याण समिति पन्ना के आदेश उपरांत श्री सियाराम बसोर निवासी ग्राम बनहरीकला तहसील अजयगढ को बालकों का पोषक परिवार नियुक्त कर योजना का लाभ दिया गया है। वर्तमान में फास्टर केयर योजना से 6 बालकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 48-48
उन्होंने बताया कि जनसुनवाई में आवेदक नीरज बसोर पिता स्व. श्री मिठाई लाल बसोर द्वारा बालक निदेश एवं अरविंद के भरण-पोषण देखरेख हेतु आवेदन कलेक्टर को दिया था। प्रकरण जांच उपरांत पात्र पाए जाने पर बाल कल्याण समिति पन्ना के आदेश उपरांत श्री सियाराम बसोर निवासी ग्राम बनहरीकला तहसील अजयगढ को बालकों का पोषक परिवार नियुक्त कर योजना का लाभ दिया गया है। वर्तमान में फास्टर केयर योजना से 6 बालकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
समाचार क्रमांक 48-48
Comments
Post a Comment