मडला निवासी श्री शिवहरे का शौचालय 2 सप्ताह के अन्दर बनाने के निर्देश
पन्ना 16 जनवरी 18/गत दिवस समाचार पत्रों में श्री भरत शिवहरे निवासी मडला जनपद पन्ना के व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण नही होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) श्रीमती जयंती अहिरवार ने बताया कि प्रकरण की मौके पर जाकर जांच की गयी। जिसमें पाया गया कि भरत शिवहरे का शौचालय पूर्व में स्वयं द्वारा निर्मित किया गया था। स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल पर शौचालय निर्मित होना प्रदर्शित हो रहा है। इस कारण से इन्हें शौचालय निर्माण के लिए किसी भी योजना का लाभ नही दिया गया। ग्राम पंचायत के दस्तावेजों के अनुसार भी श्री भरत को शौचालय निर्माण के लिए किसी भी योजना से लाभ दिया जाना नही पाया गया। लेकिन इनके द्वारा स्वयं निर्मित शौचालय अतिक्रमण में गिरा दिया गया था। इस प्रकार वर्तमान में इनका व्यक्तिगत शौचालय होना नही पाया गया।
श्रीमती जयंती अहिरवार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा हालही में जारी निर्देशानुसार श्री भरत शिवहरे को मनरेगा के तहत लाभ दिया जा सकता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत मडला के सचिव को 2 सप्ताह के अन्दर श्री भरत का शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सचिव एवं रोजगार सहायक से शौचालय निर्माण के लिए लिखित प्रतिवेदन प्राप्त किया गया है।
समाचार क्रमांक 135-135
श्रीमती जयंती अहिरवार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा हालही में जारी निर्देशानुसार श्री भरत शिवहरे को मनरेगा के तहत लाभ दिया जा सकता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत मडला के सचिव को 2 सप्ताह के अन्दर श्री भरत का शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सचिव एवं रोजगार सहायक से शौचालय निर्माण के लिए लिखित प्रतिवेदन प्राप्त किया गया है।
समाचार क्रमांक 135-135
Comments
Post a Comment