मडला निवासी श्री शिवहरे का शौचालय 2 सप्ताह के अन्दर बनाने के निर्देश

पन्ना 16 जनवरी 18/गत दिवस समाचार पत्रों में श्री भरत शिवहरे निवासी मडला जनपद पन्ना के व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण नही होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) श्रीमती जयंती अहिरवार ने बताया कि प्रकरण की मौके पर जाकर जांच की गयी। जिसमें पाया गया कि भरत शिवहरे का शौचालय पूर्व में स्वयं द्वारा निर्मित किया गया था। स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल पर शौचालय निर्मित होना प्रदर्शित हो रहा है। इस कारण से इन्हें शौचालय निर्माण के लिए किसी भी योजना का लाभ नही दिया गया। ग्राम पंचायत के दस्तावेजों के अनुसार भी श्री भरत को शौचालय निर्माण के लिए किसी भी योजना से लाभ दिया जाना नही पाया गया। लेकिन इनके द्वारा स्वयं निर्मित शौचालय अतिक्रमण में गिरा दिया गया था। इस प्रकार वर्तमान में इनका व्यक्तिगत शौचालय होना नही पाया गया।

    श्रीमती जयंती अहिरवार ने बताया कि अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा हालही में जारी निर्देशानुसार श्री भरत शिवहरे को मनरेगा के तहत लाभ दिया जा सकता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत मडला के सचिव को 2 सप्ताह के अन्दर श्री भरत का शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सचिव एवं रोजगार सहायक से शौचालय निर्माण के लिए लिखित प्रतिवेदन प्राप्त किया गया है।
समाचार क्रमांक 135-135

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति