जिले के विद्यार्थियों से पे्ररणा संवाद जारी
पन्ना 16 जनवरी 18/शासन के निर्देशानुसार 15 जनवरी से प्रदेश व्यापी पे्ररणा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में पन्ना जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से पे्ररणा संवाद जारी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों को प्रेरणा संवाद के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आवंटित किए हैं। इसके अलावा भी स्वैच्छा से अधिकारीगण इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। उनके द्वारा विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानकारी प्रदाय की जा रही है। विद्यार्थियों को कडी मेहनत कर बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कडी में जिला परिवहन अधिकारी संजीव शुक्ला ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमरिया पहुंचकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
समाचार क्रमांक 137-137
समाचार क्रमांक 137-137
Comments
Post a Comment