श्री शिवहरे ने किया जिला प्रबंधक एवं नोडल अधिकारी (सी.एम.हे.ला.) का पदभार ग्रहण
पन्ना 16 जनवरी 18/राज्य लोक सेवा अभिकरण भोपाल द्वारा जारी मैरिट सूची के अभ्यार्थी में से साक्षात्कार उपरांत मुकेश शिवहरे निवासी तहसील नौगांव जिला छतरपुर का चयन जिला प्रबंधक (लोक सेवा) एवं नोडल अधिकारी (सी.एम.हे.ला.) जिला पन्ना के लिए किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि श्री शिवहरे लोक सेवा प्रबंधन एवं सी.एम. हेल्पलाईन के समस्त कार्यो का निष्पादन करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 132-132
समाचार क्रमांक 132-132
Comments
Post a Comment