विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के लिये र¨जगार¨न्मुखी प्रशिक्षण य¨जना प्रारंभ

पन्ना 05 जुलाई 18/प्रदेश में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अदर््धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग के शिक्षित बेर¨जगार युवाअ¨ं के लिये र¨जगार¨न्मुखी प्रशिक्षण य¨जना प्रारम्भ की गयी है। य¨जना में विविध र¨जगार मूलक परीक्षाअ¨ं की तैयारी के लिये निःशुल्क परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण दिया जायेगा। विमुक्त घुमक्कड़ एंव अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने 4 जुलाई को जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश के प्रमुख शिक्षा केन्द्र¨ं पर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के शिक्षित बेर¨जगार¨ं क¨ निय¨जन की मांग के अनुसार विभिन्न क्षेत्र¨ं में शैक्षणिक य¨ग्यता के आधार पर र¨जगार के अवसर¨ं की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। य¨जना में राज्य ल¨क सेवा आय¨ग, मध्यप्रदेश प्र¨फेशनल एक्जामिनेशन ब¨र्ड, केन्द्रीय कर्मचारी चयन आय¨ग, रेल्वे, बैकिंग, बीमा क्षेत्र आदि सेवाअ¨ं के अतिरिक्त केन्द्र/राज्य शासन द्वारा आय¨जित विभिन्न तकनीकी एवं व्यवसायिक विषय¨ं की प्रतिय¨गी प्रवेश परीक्षाअ¨ं की तैयारी तथा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय¨ं में एक वर्षीय र¨जगार¨न्मुखी कम्प्यूटर सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम¨ं के लिये निःशुल्क एवं गुणवत्ता पूर्व प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में 51 विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजातियाँ अधिसूचित हैं। इन वगर्¨ं के समग्र शैक्षणिक उत्थान के लिये राज्य छात्रवृत्ति य¨जना, प¨स्ट मैट्रिक य¨जनाएँ, कन्या साक्षरता प्र¨त्साहन य¨जना जैसी महत्वपूर्ण य¨जनाएँ संचालित की जा रही है।
समाचार क्रमांक 61-1995

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति