वरिष्ठजन की समस्याओं के निराकरण के लिये हेल्प लाइन का शुभारंभ
पन्ना 01 जुलाई 18/वरिष्ठजन की विभिन्न समस्याओं का निराकरण एक टेलीफन काॅल से ह ो सकेगा। इसके लिये सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण विभाग ने हेल्पेज इंडिया के सहय ोग से वृद्धजन एकीकृत कार्यक्रम के तहत टल फ्री हेल्पलाइन 18002331253 शुरू की है। हेल्पलाइन का शुभारंभ प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्री अशक शाह ने किया।
प्रमुख सचिव श्री शाह ने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा वरिष्ठजन के लिये शुरू की गई हेल्पलाइन से वरिष्ठ नागरिक के प्रति संवेदनशीता बढ़ेगी। साथ ही एक काॅल से वरिष्ठजन क सभी प्रकार की समस्या से निजात मिलेगा। युवाअ में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूल एवं काॅलेज में विभिन्न प्रतिय ोगिताका आयजन भी विभाग द्वारा करवाया जाएगा।
इस हेल्पलाइन के माध्यम से वरिष्ठजन क शारीरिक प्रताड़ना, वृद्ध आश्रम की जरूरत उनक मिलने वाली कानूनी सलाह, काउंसलिंग, परिवार परामर्श एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। हेल्पेज इंडिया मध्यप्रदेश की संचालक श्रीमती संस्कृति खरे ने पाॅवर पाईंट के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन की वरिष्ठजन के लिए संचालित विभिन्न यजनाओं की जानकारी दी अ©र कहा कि वृद्धजन पर ह रही हिंसा अ©र अत्याचार से एक फन पर तत्काल रका जा सकेगा।
समाचार क्रमांक 9-1941
Comments
Post a Comment