मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज

पन्ना 01 जुलाई 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 2 जुलाई को सायं 5 बजे से मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चैहान मंत्रालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के संबंध में मंत्रीगणों, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका, नगर निगम के अध्यक्ष, जन-अभियान परिषद के जिला समन्वयक सहित जिला कलेक्टर और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इस संबंध में जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने क्षेत्र के मंत्रीगण और जन-प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के संबंध में अवगत करवायें।
समाचार क्रमांक 2-1934

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति