11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया
पन्ना 01 जुलाई 18/विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई के तहत् 27 जून से 10 जुलाई तक योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जायेगा। जिसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् पहले पखवाड़ें में 27 जून से 10 जुलाई तक योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर उन्हें परिवार नियोजन के लिये मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व्दारा योग्य दम्पत्तियों से गृह भेंट कर परिवार को नियोजित के अस्थायी व स्थायी साधानों के उपयोग बताते हुए दो बच्चों के जन्म के बीच उचित अन्तराल रखने के लिए प्रेरित करेगें। साथ ही दूसरे संस्थागत प्रसव के बाद परिवार नियोजन के स्थायी साधन के रूप नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित करेगें।
समाचार क्रमांक 8-1940
समाचार क्रमांक 8-1940
Comments
Post a Comment