समय पर उपस्थित न होने वाले 28 कर्मचारियों को नोटिस
पन्ना 21 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 6 जून 2018 को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 28 कर्मचारी ड्यिूटी समय प्रातः 8 बजे जिला चिकित्सालय में अपने कार्य पर उपस्थित न होकर 8.30 बजे के पश्चात उपस्थित हुए हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि निर्धारित समय में जिला चिकित्सालय में उपस्थित न होना अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वैच्छाचारिता का प्रतीक है जो म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के निहित प्रावधानों के विपरीत है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि 25 जून को शाम 4 से 5 बजे के मध्य उपस्थित होकर अपना जबाव प्रस्तुत करें। यदि आपकी ड्यिूटी 2 से 8 बजे के मध्य है तो सुबह 10.30 से 01 बजे तक जबाव प्रस्तुत करें। जबाव प्रस्तुत नही करने की दशा में आपके विरूद्ध नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
समाचार क्रमांक 253-1810
Comments
Post a Comment