गणित कक्षा 8 प्रश्न पत्र तिथि में संशोधन अब 23 मार्च को होगी गणित की परीक्षा
पन्ना 14 मार्च 18/वार्षिक मूल्यांकन 2018 का गणित कक्षा 8 का प्रश्न पत्र अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि गणित कक्षा 8 का प्रश्न पत्र अब 15 मार्च के स्थान पर 23 मार्च 2018 को पूर्व निर्धारित समय पर होगा। उन्होंने संबंधित सभी प्राध्यापकों से कक्षा 8 के छात्रों को संशोधित तिथि से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 122-708
समाचार क्रमांक 122-708
Comments
Post a Comment