महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित स्मार्ट फोन से ज्ञान और व्यक्तित्व बढाया जा सकता है-मंत्री सुश्री महदेले



 पन्ना 22 फरवरी 18/स्थानीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में समारोहपूर्वक अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री कुुसुम सिंह महदेले मंत्री पीएचई विभाग द्वारा इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस स्मार्ट फोन से आप अपना ज्ञान और व्यक्तित्व दोनों को बढा सकते हैं।

    आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा माॅ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रभावपूर्ण ढंग से गीत प्रस्तुत किया गया।

    समारोह में उपस्थितों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री महदेले ने शासन की पढने वाले बच्चों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रायमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के लिए शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए शत प्रतिशत सहायता की जाती है। इसी प्रकार 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चे उच्च शिक्षा के लिए बैंक ऋण लेते हैं तो ब्याज की राशि शासन द्वारा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उसी क्रम में शासन द्वारा बच्चों को स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं। यह बच्चों के उपर निर्भर करता है कि वे इस उपकरण से अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हैं या फिर दुरूपयोग करते हैं। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी स्मार्ट फोन उपयोग कर अपने ज्ञान को बढाएं। अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश के अच्छे नागरिक बनें।

    इस अवसर पर छत्रसाल महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री तरूण पाठक ने स्मार्ट फोन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से उपकरण का सही उपयोग करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री टी.आर. नायक एवं विद्यालय प्राचार्य श्रीमती किरण खरे ने सम्बोधित किया। आप सभी ने स्मार्ट फोन की उपयोगिता पर प्रकाश डालने के साथ बच्चों से स्मार्ट फोन का सही उपयोग कर अपने भविष्य को उज्जवलन बनाकर प्रदेश और राष्ट्र के भविष्य को उज्जवल बनाने की बात कही।

    कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. जे.के. वर्मा द्वारा बताया गया कि पिछडे शिक्षण सत्र 2014-15 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पूर्व में स्मार्ट फोन वितरित किए गए थे। इस समारोह में शिक्षण सत्र 2016-17 में प्रवेश लेने वाले चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत कुल 606 हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक तौर पर कुछ स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी पन्ना के अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, महाविद्यालय के प्रध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन डाॅ. एस.एस. राठौर द्वारा किया गया।
समाचार क्रमांक 209-489




Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति