मण्डल की परीक्षाओं में बैठेंगे 29 हजार से भी अधिक विद्यार्थी
पन्ना 22 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री 12वीं एवं हाई स्कूल 10वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं क्रमशः 01 एवं 05 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षा जिलेभर में 46 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 29 हजार 728 विद्यार्थी शामिल होंगे। इस संबंध में योजना अधिकारी शिक्षा विभाग श्री कैलाश सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेण्ड्री 12वीं की परीक्षा में जिलेभर में कुल 12938 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसी तरह हाई स्कूल 10वीं की परीक्षा में कुल 16790 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
समाचार क्रमांक 216-496
समाचार क्रमांक 216-496
Comments
Post a Comment