विधिक सेवा शिविर की तैयारी बैठक आयोजित अधिक से अधिक हितग्राहियों को किया जाएगा लाभान्वित

पन्ना 22 फरवरी 18/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम सारंगपुर में 25 फरवरी 2018 को वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर आयोजन की समुचित तैयारी के संबंध में द्वितीय बैठक का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अशोक कुमार कोष्टा की अध्यक्षता में एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर पन्ना में किया गया। बैठक में शिविर आयोजन की तैयारियों की अंतिम रूप रेखा तैयार की गयी। श्री कोष्टा ने शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित कराने की अपील की।

    बैठक में अब तक पूर्ण कर ली गयी तैयारियों की विभागवार समीक्षा के साथ शिविर आयोजन को सफल बनाने के लिए नये सुझाव भी लिए गए। अधिकारियों द्वारा मेडिकल बोर्ड बैठाकर दिव्यांगजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाने का सुझाव दिया गया। इसी तरह कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को तकनीकी सलाह, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण, विभागीय प्रदर्शनी आदि के सुझाव भी प्राप्त हुए। जिला न्यायाधीश श्री कोष्टा ने कहा कि पुलिस विभाग शिविर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। विभागीय अधिकारी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। शिविर आयोजन में समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। यह शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। इसके पूर्व सभी अधिकारी एवं हितग्राहियों का शिविर स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी पन्ना पेयजल एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करें। शिविर स्थल पर अग्निशामक यंत्र एवं अस्थाई शौचालय की व्यवस्था भी की जाए। विभागीय अधिकारी योजनाओं के संबंध में संक्षिप्त एवं बिन्दुवार जानकारी एक-एक कर मंच के माध्यम से बताई जाए। शिविर में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसान भाईयों को तकनीकी सलाह भी दी जाएगी।

    बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शिविर के लिए चिन्हित पंचायतों के सचिवों को मय स्थानीय अमले के शिविर स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मुनादी कराई जाए। बीपीएल कार्डधारी अपात्र हितग्राही शिविर के माध्यम से अपने नाम हटाए जाने हेतु भी आवेदन कर सकते हैं। शिविर आयोजन के बाद भी साफ-सफाई के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी हितग्राहियों के लिए समय पर वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। वाहनों के स्टाॅप प्वाइंट निर्धारित कर सूचित करें। जिससे हितग्राहियों को किसी तरह की असुविधा से बचाया जा सके। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मोहम्मद जीलानी ने बताया कि सारंगपुर में आयोजित शिविर में लगभग 20 विभागों के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। विधिक सेवा प्राधिकरण अन्तर्गत संचालित एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जागरूकता के माध्यम से हितग्राहियों को सशक्त करना ही शिविर का उद्देश्य है। बैठक में नवागत वन मण्डलाधिकारी उत्तर एन.एस. यादव, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी, उप संचालक कृषि रबिन्द्र मोदी, जिला परिवहन अधिकारी संजीव शुक्ला, एसडीओपी परमाल मेहरा, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह परिहार, तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं संबंधित पंचायतों के सचिव उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 206-486

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति