नेशनल हाइवे 75 पन्ना-सतना रोड पर यात्री बस एवं ट्रक दुर्घटना ग्रस्त; मौके पर हुई दो की मौत, लगभग 29 यात्री घायल; मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक मृतक को एक लाख रूपये देने की घोषणा; प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंची; जिला प्रशासन की तत्परता से दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को समय पर मिली आकस्मिक चिकित्सा सेवा


पन्ना 22 जनवरी 18/नेशनल हाईवे 75 पन्ना-सतना रोड पर 22 जनवरी 2018 को सुबह 8 बजे गुखौर मोड पर यात्री बस एवं ट्रक आपस में टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गए। दुर्घटना में मौके पर ही 2 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा लगभग 29 यात्री घायल हो गए हैं। जिला प्रशासन की तत्परता से दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को समय पर आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई गयी। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक मृतक के परिवार को एक लाख रूपये देने की घोषणा की गयी है। साथ ही सडक दुर्घटना में मृतकों के आर्थिक सहायता के प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव घायलों से मिलने जिला अस्पताल पन्ना पहुंची। जहां उन्होंने दुर्घटना पर खेद व्यक्त करते हुए घायलों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। मौके पर उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिए कि उपचार में किसी तरह की कमी नही रहनी चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी मौजूद रहे।

    इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बमुरहिया ट्रेवल्स यात्री बस क्र. एमपी. 19पी-0820 एवं ट्रक क्र. एमपी. 16एच-1886 की देवेन्द्रनगर तहसील के पास गुखौर मोड पर जोरदार टक्कर हुई। जिसमंे बस चालक श्री संतोष यादव उम्र 28 वर्ष निवासी जगात चैकी पन्ना एवं सवार व्यक्ति श्री राजकिशोर कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बमुरी देवेन्द्रनगर की मौके पर मृत्यु हो गयी। जबकि लगभग 29 यात्री घायल हो गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सहानुभूति प्रदाय की। साथ ही तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर को आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को आकस्मिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई। गंभीर रूप से घायल में से 13 को सतना जिला अस्पताल तथा 6 को जिला अस्तपाल पन्ना रिफर किया गया। इस दौरान कलेक्टर की उपस्थित में ही जिला अस्पताल से चिकित्सकीय टीम का प्रबंध कर पोस्टमार्रटम करने की व्यवस्था तत्काल करवा दी गयी। चिकित्सा टीम द्वारा घायलों को निरंतर आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
समाचार क्रमांक 184-184

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति