मंत्री सुश्री महदेले ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी


पन्ना 15 अगस्त 18/राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रचार रथ तैयार किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने इन प्रचार रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ जिले के सभी विकासखण्डों में एक माह 15 अगस्त से लेकर 15 सितंबर 2018 तक संचालित रहेंगे। जो विकासखण्ड के प्रत्येक ग्राम में पहुंचकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय, सहायक संचालक जिला जनसम्पर्क सुश्री नीलू सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 221-2472

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित