मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 7 अगस्त को
मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 7 अगस्त को
पन्ना 22 जुलाई 18/जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि रवीन्द्र नाथ टैगौर की
पुण्यतिथि पर 7 अगस्त 2018 को
जिले की समस्त माध्यमिक, शालाओ में मिल
बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले की समस्त प्राथमिक एवं
माध्यमिक शालाओ में वालेण्टियर पहुंचे इस हेतु 20 जुलाई तक गणमान्य व्यक्तियां , गैर सरकारी संस्थाओ, जनप्रतिनिधियो का उनकी सुविधा युक्त प्राथमिक , माध्यमिक शालाओ में वालेण्टियर हेतु पंजीयन
किया जा रहा है। उन्होंने 25 जुलाई के पूर्व
अपना पंजीयन कराने की अपील की है।
उन्होने बताया कि मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत शाला विकास एवं
गुणवत्ता युक्त शिक्षा हेतु समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है। मिल
बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत एक बार उपस्थित होने वाले वालेंटियर द्वारा
हिन्दी पाठ्य पुस्तक अथवा शाला पुस्तकालय मे उपलब्ध रूचि कर पुस्तकांं में किसी
पुस्तक के अंश अथवा पाठ का वाचन किया जाएगा। वाचन के उपरांत कक्षा में उपस्थित
बच्चो को रूचिकर प्रश्न, सामुहिक परिचर्चा,
संवाद एवं पढने की कला से परिचित कराया जाएगा।
इसी तरह एक से अधिक बार शाला में उपस्थित होने वाले वालेनि्ंटयर साप्ताहिक
बाल सभा के दौरान सह शैक्षिक ंगतिविधियो का संचालन कर सकते है। वालेन्टियर कैरियर गाइडेंस, कहानी एवं लेख पढने, बच्चों को रचनात्मक लेखन करने, चित्रकारी, सार्वजनिक,
बोल चाल का कौशल बढने, नृत्य एवं संगीत आदि में सहयोग प्रदान कर सकते है।
पंजीयन की प्रक्रिया
पंजीयन के कार्य हेतु स्कूल चले हम वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है।
कार्यक्रम हेतु इच्छुक वालेटियर को दो श्रेणियो मे विभाजित किया जा सकता है ।
पूर्व से पंजीकृत वालेंटियर एवं नवीन वालेंन्टयर्स, वालेण्टियर की व्यवस्था एवं पंजीयन प्रक्रिया में
वालेण्टियर शाला पर एक बार जाना चाहता है अथवा शैक्षणिक सत्र के दौरान बाल सभा
दिवस पर एक से अधिक बार जाना चाहता है का विकल्प वेबसाइट पर दर्ज करना होगा।
शाला पर शैक्षणिक सत्र के दौरान बाल सभा दिवस पर एक से अधिक जाने की सहमति
की स्थिति पर स्वयं के वेरीफिकेशन हेतु आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्रायविंग लायसेंस का चयन करना होगा। यदि एक से अधिक बार
आने के लिए रजिस्टर करता है तो पोर्टल पर विकल्प उपलब्ध होंगे जैसे कहानी एवं लेख
पढने, बच्चों को रचनात्मक लेखन
सिखाने, चित्रकारी करने, सार्वजनिक बोल चाल का कौशल बढाने ,खेल-कूद की गतिविधियां करने, कहानी एवं निबंधन लेखन आदि में निपुण बनाने,
जीवन विकास कौशल , गीत संगीत सिखाने, नृत्य सिखाने, नाटक तैयार करने
इत्यादि गतिविधियो मे से वालेन्टियर विकल्प का चयन कर सकेंगे। वालेन्टियर द्वारा
चयनित शाला में सह-शैक्षिक गतिविधियो में सहयोग करने उपरान्त संबंधित फीड बैक को
वेबसाइट मे दर्ज कराना होगा। कार्यक्रम के फोटोग्राफ व वीडियो अथवा विशेष प्रसंग
आदि वेसबाइट पर अपलोड किए जा सकते है।
Comments
Post a Comment