अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर दीवार पर होगी पशु-पक्षी के चित्र उकेरने की प्रतियोगिता 3 श्रेणियों की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को मिलेंगे 33-33 हजार रुपये के पुरस्कार


अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर दीवार पर होगी पशु-पक्षी के चित्र उकेरने की प्रतियोगिता3 श्रेणियों की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स को मिलेंगे 33-33 हजार रुपये के पुरस्कार

पन्ना 22 जुलाई 18/वन विभाग की मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई को प्रदेश के 6 शहरों में दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। पन्ना, सीहोर, बैतूल, छिन्दवाड़ा, रायसेन और सतना में 3 श्रेणियों में होने वाली इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएँ और आम नागरिक भाग ले सकेंगे। प्रथम श्रेणी में कक्षा-9वीं से 12वीं तक, द्वितीय श्रेणी में कॉलेज के छात्र-छात्राएँ और तृतीय श्रेणी में आम नागरिक, महिलाएँ और व्यवसायिक पेंटर भाग ले सकेंगे।
      
            प्रतियोगियों को एकल अथवा दल के रूप में (5 सदस्य, स्कूल वर्ग में एक शिक्षक को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 5 सदस्य) प्रतियोगिता स्थल पर 5×3 फीट की दीवार उपलब्ध करवायी जायेगी। दीवार पर पेंटिंग डिस्टेंपर अथवा वॉटरप्रूफ कलर से बनानी होगी, ताकि पानी में न घुले। चित्र पूरा करने वाले दल को 500 रुपये रंग, ब्रश आदि क्रय प्रतिपूर्ति के रूप में दिये जायेंगे।

                     प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग के लिये तीनों श्रेणियों में प्रत्येक शहर के लिये कुल 33-33 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। प्रतियोगिता को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रत्येक संबंधित शहर में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित