जिला स्तर पर समिति गठित

पन्ना 18 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल के परिपेक्ष्य में 24 सितंबर 2013 के पालन में गठित की गई पुरानी संरचना अनुसार ही सतर्कता समितियों का कार्य संचालन किया जा रहा है। म0प्र0 राजपत्र दिनांक 17 मई 2017 के परिपेक्ष्य में सतर्कता समितियों का गठन नवन संरचना के अनुसार किया जाना है।

उन्हांेने बताया है कि वर्तमान में म0प्र0 खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2017 के अनुसार जिला त्रिस्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समितियों के गठन अनुसार ही जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है। समिति में विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी विधानसभा क्षेत्र गुनौर को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण पन्ना को समिति में सदस्य बनाया गया है। समिति में अपर कलेक्टर कलेक्ट्रेट पन्ना को सदस्य/सचिव बनाया गया है एवं आशुतोष महदेले वार्ड नम्बर 13 पन्ना, श्रीमती चन्द्रप्रभा मन्टू तिवारी वार्ड नम्बर 22 पन्ना को प्रभारी मंत्रीजी द्वारा नामांकित सदस्य बनाए गए हैं।
समाचार क्रमांक 223-1780

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति