ललितपुर-सतना-रीवा-सिंगरौली-महोबा-खजुराहो बडी रेल लाइन परियोजना के निर्माण हेतु पन्ना जिले में भूअर्जन की कार्यवाही तेज

पन्ना 14 फरवरी 18/श्री एस.के. रिछारिया सहायक कार्यकारी अभियंता पश्चिम मध्य रेल पन्ना ने बताया कि ललितपुर-सतना-रीवा-सिंगरौली-महोबा-खजुराहो बडी रेलवे लाइन के निर्माण हेतु पन्ना जिले में भूअर्जन की कार्यवाही तेज गति से की जा रही है। जिले के 31 ग्रामों में भूअर्जन की कार्यवाही प्रगति पर है। जिनमें देवेन्द्रनगर तहसील के अन्तर्गत ग्राम फुलदरी, फुलवारी, दुवहिया, सिमरीवैश्य, नुनाही, जिगदहा, रेमजीसागर, बमुरी, जमीनप्रतापसिंह, बालाधर, चैपरा, भिलसांय, पिपरिया कुल 13 ग्रामों में भूअर्जन की कार्यवाही पूर्ण कर अवार्ड पारित किए गए। ग्राम बडौरा, बडागांव मेें धारा 19 की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है। इसके अतिरिक्त तहसील पन्ना के अन्तर्गत जमुनाईखुर्द, तिलगुवां, सुनरहा एवं जनकपुर की धारा 19 की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है एवं रानीपुर एवं सरकोहा व जनकपुर द्वितीय की धारा 11 की कार्यवाही की गयी है।

    उनहोेंने बताया कि तहसील अजयगढ के अन्तर्गत 10 ग्रामों में भापतपुर, सब्दुआ, डुगरहो, पडरहा, मझगाय, कगरे का बारा, सिमरीखुर्द, बडीरूध, माधवगंज एवं किशनपुर धारा 11 की कार्यवाही पूर्ण की गयी। रेलवे लाईन के लिए जिला पन्ना अन्तर्गत सभी प्रभावित ग्रामों में धारा 11 की कार्यवाही पूर्ण होने के साथ भूअर्जन की कार्यवाही प्रगति पर है। 
समाचार क्रमांक 118-398

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति