सागौन के पेड़ काटते हुये तीन आरोपी गिरफ्तार

पन्ना 31 जनवरी 18/ उत्तर वन मण्डल पन्ना के वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के अंतर्गत लखनपुर सेहा मे सागौन के वृक्ष काटकर सिल्ली बनाते हुये तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने रात्रि मे पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए वनमंडल अधिकारी उत्तर श्री सतेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि वन अपराध रोकने के लिये उत्तर वन मंडल के परिक्षेत्र विश्रामगंज, पन्ना, अजयगढ़, धरमपुर एवं देवेन्द्रनगर के रेंजरों को वन अपराध रोकने के लिये कड़े निर्देष दिये गये हैं। वनमंडल अधिकारी के निर्देष पर उपवन मण्डल अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह ने वन परिक्षेत्र अधिकारी विश्रामगंज मनोज सिंह बघेल के नेतृत्व मे परिक्षेत्र सहायक विश्रामगंज लीलाधर शाह, वन रक्षक अमान सिंह, अयूब खान, विनोद मौर्य, संजीव मिश्रा, आलोक उपाध्याय, प्रिंस सूत्रकार, कुलदीप तिवारी, परमलाल यादव (स्थाईकर्मी) वाहन चालक जीतेन्द्र सिंह एवं रामप्रसाद यादव की टीम गठित की। जिसे बीट विश्रामगंज के लखनपुर सेहा मे रात्रि गस्ती के लिये भेजा गया। रात्रि वन गस्ती मे बड़ा घाट, गरियार नाला तीन व्यक्तियों को सागौन का वृक्ष काटकर सिल्ली बनाते हुये पकड़ा गया। तीनों आरोपियों से 03 नग सागौन सिल्ली, 03 नग कुल्हाड़ी एवं 02 नग साईकिल जप्त की गई, जिसका वन अपराध प्रकरण क्र 64/16 दि. 30.01.2018 कायम किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने बताया की पिछले कई महिनों से सागौन की लकड़ी काटकर बेच रहे हैं। पकड़े गये आरोपियों का नाम जगदीष यादव पिता नत्थू यादव नि0 बिलखुरा, फूल सिंह यादव पिता हीरा सिंह यादव नि0 बिलखुरा तथा शंकर यादव पिता गुमान सिंह यादव नि0 मुराछ है। प्रकरण की जाॅच परिक्षेत्र सहायक विश्रामगंज श्री लीलाधर शाह द्वारा की जा रही हैै।
समाचार क्रमांक 280-280

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति