पन्ना के 4428 किसान भाईयों को 12.87 करोड की भावांतर राशि वितरित मंत्री सुश्री मेहदेले ने वितरित किए भावांतर भुगतान प्रमाण पत्र उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए शासन की अभिनव पहल-मंत्री सुश्री मेहदेले कन्ट्रोल रूम स्थापित, खाता संबंधी त्रुटि का तत्काल होगा निराकरण


 पन्ना 06 जनवरी 18/मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अन्तर्गत भावांतर भुगतान प्रमाण पत्र वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी समिति (गल्ला मण्डी) पन्ना प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई एवं जेल विभाग द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पं0 दीनदयाल उपाध्याय और श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा एक नवंबर से 30 नवंबर 2017 की अवधि में अपनी उपज का मण्डी समितियों में विक्रय करने वाले पंजीकृत किसान भाईयों को भावांतर भुगतान प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के माध्यम से जिले के कुल 4428 किसान भाईयों को 12 करोड 87 लाख की भावांतर राशि का एक साथ भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में टीकमगढ जिले मंे आयोजित किसान सम्मेलन से मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। 

    इस अवसर पर मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार लगातार कृषि को लाभ का धन्धा बनाने के लिए प्रयासरत है। अन्नदाता को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए सरकार अनेक योजनाएं लागू की है। इसी कडी में किसान भाईयों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भावांतर भुगतान योजना अभिनव पहल के रूप में लागू की गयी है। यह पूरी तरह से किसानों के हित में है। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से किसान भाईयों को भावांतर की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है। दिसंबर माह में अपनी उपज मण्डी समितियों में विक्रय करने वाले किसान भाईयों को भावांतर राशि का भुगतान भी आगामी माह में शीघ्र किया जाएगा। 

     कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि मण्डी के भावों में उतार चढाव के कारण किसान भाईयों को नुकसान होता था। भाव कम होने पर किसान भाईयों का पूरा परिवार और उसकी गतिविधियां प्रभावित हो जाती थी। उन्हें इस परेशानी से बचाने के लिए भावांतर योजना लाने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है। शासन द्वारा यह योजना खरीफ 2017 के लिए लागू की गयी है। योजना के अन्तर्गत कुल पंजीकृत किसान भाईयों में से 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अपनी उपज मण्डी समितियों में विक्रय करने वाले 496 कृषकों को एक करोड 7 लाख रूपये की राशि पूर्व में वितरित की जा चुकी है। नवंबर माह में विक्रय करने वाले किसान भाईयों को आज भावांतर राशि वितरित की जा रही है। शासन द्वारा यह योजना आगामी रबी के लिए भी चलायी जाएगी। 

    कार्यक्रम में कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने कहा कि मण्डी समितियां हमेशा किसान भाईयों के साथ है। भविष्य में भी पूरा सहयोग देगी। किसी भी तरह की परेशानी या असुविधा होने पर किसान भाई बेझिझक होकर सीधे अपनी बात रख सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह परिहार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, श्री सतानन्द गौतम, श्री आशुतोष मेहदेले, श्री बृजेन्द्र गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पारासर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकारबन्धु एवं बडी संख्या में किसान बहनें और किसान भाई उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंच से भावांतर भुगतान प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले किसान भाई
    जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री सुश्री मेहदेले एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा 11 किसान भाईयों को टोकन स्वरूप भावांतर भुगतान प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिनमें पलकापुर निवासी कृषक श्री शिवराज सिंह राजपूत और श्री आलोक राजपूत को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसी तरह पन्ना निवासी श्री धीरज कुमार भरभूजा एवं श्री प्रमोद कुमार मिश्रा को, बरियापुर निवासी श्री कृपाल साहू एवं श्री कुंजबिहारी द्विवेदी तथा उमरिया निवासी श्री शिव प्रसाद पटेल को भुगतान प्रमाण पत्र वितरित किए गए। हिनौता निवासी श्री नत्थू पटेल, खपटहा निवासी श्री भैयालाल पटेल, पडेरी निवासी श्री कमलेश शर्मा एवं देवेन्द्रनगर निवासी श्री माधवेन्द्र सिंह को भावांतर राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। शेष किसान भाईयों को प्रमाण पत्र का वितरण उप संचालक कृषि एवं मण्डी समितियों के माध्यम से किया गया।

भावांतर राशि भुगतान संबंधी शिकायतों के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित
    कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशानुसार जिले में भावांतर राशि के भुगतान संबंधी प्राप्त शिकायतों के तत्काल निराकरण के लिए उप संचालक कृषि कार्यालय पहाडीखेरा रोड पन्ना में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उप संचालक कृषि द्वारा सक्षम अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यिूटी लगाकर यह कन्ट्रोल रूम आगामी 7 दिवस तक संचालित रहेगा। किसान भाईयों के खातों मे त्रुटि के कारण भुगतान नही होने अथवा अन्य तकनीकी समस्याएं आने पर किसान भाई कन्ट्रोल रूम से सीधे अथवा दूरभाष क्रमांक 07732-252060 के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जाएगा। उन्होंने उप संचालक कृषि को प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर संधारित कर कन्ट्रोल रूम का विधिवत संचालन के निर्देश दिए।  
समाचार क्रमांक 54-54

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति