युवा दिवस 12 जनवरी को किया जाएगा सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन की पूर्व तैयारी बैठक 8 जनवरी को


पन्ना 06 जनवरी 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिवस ’’युवा दिवस’’ के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जनवरी 2018 को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में प्रातः 9 बजे से 10.30 बजे तक समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा। 

    उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मुख्यालय के शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य समिति में रहंेगे। समिति में कलेक्टर द्वारा नामांकित 5 अशासकीय संगठनों के सदस्य, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा नामांकित अन्य विभागों के अधिकारी रहेंगे। 

    उन्होंने बताया कि आयोजन की पूर्व तैयारी के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे से बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 
समाचार क्रमांक 58-58

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति