प्रदेश स्थापना दिवस-तीसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

प्रदेश स्थापना दिवस-तीसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
महिला खिलाडियों ने भी दिखाया उत्साह
राजकीय खेल मलखम्ब में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

पन्ना 03 नवंबर 17/जिले में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर त्रिदिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पहले दिन समारोहपूर्वक प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। द्वितीय दिवस पर महिलाओं पर केन्द्रित जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए लोक गायन, भजन, व्यंजन प्रतियोगिता एवं स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं कानूनी संरक्षण की जानकारी देने के लिए विधिक/सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। तीसरे दिवस पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नजरबाग स्टेडियम पन्ना में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 400 खेल प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खेल प्रतियोगिताओं की शुरूआत बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता से हुई। जिसमें छात्रावासी बच्चों ने भी सहभागिता दिखाई। प्रतियोगिताओं के समापन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा ने विजेता खिलाडियों एवं टीमों को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खेल शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाएं बडी संख्या में हैं जिन्हें तराशने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन, खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से इन प्रतिभाओं को उचित स्थान तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने बच्चों के उत्साह को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर और बेहतर व्यवस्थाओं के बीच खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा सके इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को बधाई दी गयी।

कार्यक्रम में खेल गतिविधियों के अन्तर्गत 100 मीटर दौड, कबड्डी, खो-खो, गोला फेक तथा मलखम्ब प्रदर्शन पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। बालिकाओं की 100 मीटर दौड में छात्रावास से नीलम पारधी ने प्रथम, बृजपुर की रीना गौड ने द्वितीय एवं अंजना साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 100 मीटर दौड में सुबल मांझी माॅडल स्कूल पन्ना ने प्रथम, महेन्द्र कुशवाहा देवेन्द्रनगर ने द्वितीय तथा सुधाकर बाला माॅडल स्कूल पन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह पुरूष वर्ग में देशांत कंजड देवेन्द्रनगर ने प्रथम, करण कंजड देवेन्द्रनगर ने द्वितीय तथा बृजभान कुशवाहा विरबाही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता के अन्तर्गत कुल 17 टीमों ने भाग लिया। जिसमें बालिका वर्ग से पारधी छात्रावास की छात्राओं ने विजेता का पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना की छात्राएं उप विजेता तथा चिल्ड्रन पब्लिक पन्ना की छात्राएं तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में देवेन्द्रनगर की टीम ने विजेता, डिवाइन पब्लिक स्कूल उप विजेता तथा उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना के बालकों ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। कबड्डी पुरूष वर्ग में पुलिस विभाग की टीम विजेता रही। कृषि विभाग की टीम ने उप विजेता पुरस्कार प्राप्त किया। वही काॅलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। 

खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी विद्यालय की छात्राएं विजेता तथा बृजपुर की छात्राएं उप विजेता रही। जबकि उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी विद्यालय के छात्रों ने प्रथम, आर.पी.-2 विद्यालय पन्ना ने द्वितीय तथा उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेक प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से सुनाली सेन उमावि. बृजपुर ने प्रथम, कु. नीलम पारधी छात्रावास ने द्वितीय तथा कु. मनीषा उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में सुधाकर बाला माॅडल स्कूल पन्ना ने प्रथम, हारून मोहम्मद देवेन्द्रनगर ने द्वितीय तथा करण कंजड देवेन्द्रनगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह गोला फेक पुरूष वर्ग में बृजपुर के श्रीकांत त्रिवेदी ने प्रथम, बगोहा के शिवराज ने द्वितीय तथा जमुनहाई के अर्जुन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

छात्रों द्वारा राजकीय खेल मलखम्ब का शानदार प्रदर्शन किया गया। चुस्ती, फुर्ती और चपलता का समन्वित प्रयोग कर छात्रों ने विभिन्न आसन बनाए। मलखम्ब पर पिरामिड प्रदर्शन भी छात्रों द्वारा किया गया। मलखम्ब के विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। मलखम्ब में प्रथम स्थान उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना के दीपक कोरी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी विद्यालय के सतेन्द्र वर्मा तथा तृतीय स्थान पर माॅडल स्कूल पन्ना के रोहित अहिरवार रहे। इसके अलावा पन्ना के जुबैद खान, निखिल कोरी, गणेश सिंह, सिद्धार्थ यादव, अभय अहिरवार, विकास सिंह तथा सोनू अहिरवार को भी मलखम्ब प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरीश कुमार मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी, पन्ना नगर पालिका के पार्षदगणों में श्रीमती नीलम चैबे, श्रीमती कविता रैकवार, श्रीमती वंदना गुप्ता तथा स्वामी प्रसाद मिश्रा, प्राचार्य रामप्रसाद शुक्ल, पत्रकारबन्धु, शिक्षा विभाग से खेल अधिकारी श्रीमती अंजली श्रीवास्तव, बेडमिंटन कोच राजेश मिश्रा, खेल शिक्षक बृजपुर मनोज खरे, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 




आगे आएं लाभ उठाएं

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति